कुरुक्षेत्र: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर देशभर के किसान पिछले 22 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. एक तरफ तो किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोष प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा और किसान विरोधी कुछ लोग किसानों को कभी खालिस्तानी तो कभी आतंकवादी का नाम दे रहे हैं.
कुरुक्षेत्र के हल्का शाहाबाद क्षेत्र में भी एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी पर किसानों के लिए खालिस्तानी जैसे शब्दों का प्रयोग किया है. जिससे खफा होकर शाहाबाद हलके के युवा किसानों ने आरोपित के घर के बाहर घेराव किया और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इतना ही नहीं सैकड़ों युवा किसानों ने इसकी शिकायत हुडा चौकी पुलिस को भी दी. वहीं पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश राकेश बैंस ने कहा कि शाहाबाद के राजन सपड़ा, सुमित चड्डा और राजेश खुराना ने किसानों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिससे खफा होकर युवा किसानों ने पुलिस में अपनी शिकायत दी है.