कुरुक्षेत्र: थानेसर अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू ना होने को लेकर किसानों ने मंडी बोर्ड सचिव के कार्यालय पर ताला जड़ दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को कहा कि अगर खरीद नहीं करनी तो घर बैठो.
धान की खरीद शुरू ना होने से गुस्से में किसान, देखें वीडियो दरअसल, प्रदेश सरकार ने दावे किए थे कि कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला और करनाल में 26 सितंबर से धान की खरीद शुरू होगी, लेकिन धरातल पर खरीद अभी तक शुरू नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-साइबर ठगों ने डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे
किसानों का कहना है कि सरकार ने अगर जल्दी उनकी खरीद शुरू नहीं की तो वो आत्मदाह कर लेंगे. सरकार के तानाशाही रवैये के कारण मजदूर और आढ़ती सब परेशान हैं. किसानों और आढ़तियों ने कहा कि सरकार को पहले की तरह ही खरीद चालू करनी चाहिए. इस समय पूरी मंडी धान से भरी हुई है और सरकार धान की खरीद नहीं कर रही है.