कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में किसान गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर शुगर मिल के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. धरना कर रहे किसानों ने शुगर मिल पर ताला जड़ दिया. इसके बाद धरना देने लगे. किसानों की मांग है कि 450 रुपये प्रति क्विंटल रेट हरियाणा में गन्ने का दिया जाए. प्रदेशभर की शुगर मिल के बाहर किसान गन्ने के रेट में बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और तालाबंदी कर अपना रोष जता रहे हैं.
शाहाबाद मारकंडा में शुगर मिल के बाहर बैठे किसानों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया. अब उन्हें 362 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो माह पहले उन्होंने सरकार से रेट बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने के लिए कहा था. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके लिए किसानों ने लोकतांत्रिक तरीके से अधिकारियों व विधायक, सांसद सभी को ज्ञापन दिए.
कुरुक्षेत्र शाहाबाद में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर किसानों का प्रदर्शन, शुगर मिल के बाहर धरने पर बैठे - farmers protest in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में किसानों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. किसान शाहाबाद में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने (sugarcane support price) को लेकर धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए.
उसके बाद करनाल में किसान पंचायत बुलाई गई. इस पंचायत में सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए थे, लेकिन फिर भी रेट बढ़ाने पर सहमति नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सरकारी कर्मचारियों, सरपंचों, खिलाड़ियों, पटवारियों सभी से उलझी हुई है. सरकार के नुमाइंदे निजी लाभों के लिए हिलटलरशाही कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि मौजूदा सरकार किसी भी वर्ग की सुनवाई नहीं कर रही. किसानों का कहना है कि उन्होंने कई दफा अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा, लेकिन सरकार का उनके प्रति बेहद सुस्त रवैया नजर आ रहा है.