हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में आवारा पशुओं के साथ किसानों का धरना, पशुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर SDM कार्यालय पहुंचे - कुरुक्षेत्र में किसानों का प्रदर्शन

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 26, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 2:37 PM IST

14:04 December 26

कुरुक्षेत्र के पिहोवा एसडीएम कार्यालय पर किसानों ने धरना दिया. किसान अपने साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में आवारा पशुओं को भरकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. किसानों का आरोप है कि ​आवारा पशुओं के कारण क्षेत्र में आए दिन हादसे और फसलों को नुकसान हो रहा है.

कुरुक्षेत्र के पिहोवा एसडीएम कार्यालय पर किसानों ने धरना दिया.

कुरुक्षेत्र: आवारा पशुओं से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से ​आमजन और किसान परेशान हैं. इस बारे में किसानों द्वारा कई बार ध्यान दिलाने के बावजूद भी प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे नाराज किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में आवारा पशुओं को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. घटना जिले के पिहोवा के एसडीएम कार्यालय की है. जहां किसानों ने प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए आवारा पशुओं के साथ धरना दिया. आखिरकार किसान प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन सकी.

आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटना और नुकसान से परेशान किसानों ने पिहोवा एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया. किसान आवारा पशुओं को पकड़ने और इनको गौशाला में रखने की मांग कर रहे थे. किसान आवारा पशुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपने साथ लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. किसानों का आरोप है कि आवारा पशुओं की वजह से इलाके में आए दिन सड़क हादसे होते हैं. किसान नेता प्रिंस वड़ैच ने कहा कि आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया था.

पढ़ें:बढ़ती सर्दी और कोहरे से फसलों को लाभ, यमुनानगर में किसानों के खिले चेहरे

प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए अस्थाई गोशाला बनाने व 15 सदस्य कमेटी बनाने की बात कही है. जिसमें 11 सदस्य किसानों के प्रतिनिधि और 4 अधिकारी शामिल होंगे. पिहोवा एसडीएम सोनू राम ने कहा कि किसान सोमवार को आवारा पशुओं की समस्या को लेकर आए थे, जिस पर प्रशासन और किसानों के बीच सहमति बन गई है. आवारा पशुओं के लिए नई अनाज मंडी में वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. यह तीन से पांच दिनों में तैयार हो जाएगी. पशुओं को रखने से पहले यहां चारा, पानी और सर्दी से बचाव के इंतजाम किए जाऐंगे. वहीं इनकी देखरेख और इसका स्थाई समाधान करने के लिए कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी आमजन के सहयोग से 30 मार्च तक क्षेत्र में 4 गौशाला बनवाएंगी.

पढ़ें:विदेशों में निर्यात होगा हरियाणा का बाजरा, सरकार बना रही ये योजना

Last Updated : Oct 4, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details