कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में शुगर मिल में किसानों ने उस समय हंगामा शुरू कर दिया जब उनको गन्ने की तुलाई को लेकर उसमें हेराफेरी करने का शक हुआ. किसानों ने आरोप लगाया कि शुगर मिल में वो जब भी गन्ना लेकर आते हैं तो शुगर मिल का जो काटा है वो 2 से 3 क्विंटल का फर्क दिखाता है.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के 100वें दिन KMP-KGP एक्सप्रेस-वे 5 घंटे जाम, BJP के खिलाफ प्रचार करेगा किसान मोर्चा
किसानों ने कहा कि इस हेराफेरी की वजह से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ता है और फिर इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने शुगर मिल के सामने जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बताया कि लगभग 5 घंटे से यहां बैठे हैं और लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.