कुरुक्षेत्र: शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस के नेतत्व में बराड्डा रोड़ पर स्थित शहीद उधम सिंह चौंक पर किसानों बीज कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि कुछ कंपनियों ने घटिया किस्म का सूरजमुखी का बीज किसानों को दिया है जिसकी वजह से उनकी फसलें खराब हो गईं. किसान अब उस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है.
विधायक और डीएसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए किसान
किसानों ने बताया कि उन्होंने 3 महीने पहले कंपनियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया था लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने के कारण गुस्साए किसानों ने शाहाबाद थाने को घेरने का निर्णय लिया. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए शाहबाद विधायक रामकरण काला और शाहबाद उपपुलिस अधीक्षक आत्माराम मौके पर पहुंचे. विधायक और डीएसपी के आश्वासन के बाद किसानों ने थाने के घेराव का निर्णय बदल लिया.
बीज कंपनी पर घटिया बीज देने के आरोप