कुरुक्षेत्र: किसानों का गुस्सा सरकार के खिलाफ ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शाहाबाद से सामने आया है जहां सांसद नायब सैनी को किसानों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर देख पुलिस वैन पर चढ़ी बुजुर्ग महिला किसान, देखिए आगे क्या हुआ
दरअसल सांसद नायब सैनी शाहाबाद में कार्यकर्ता से मुलाकात करने गए थे लोकिन इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को मिल गई जिसके बाद सभी किसान वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
बीजेपी सांसद की गाड़ी को घेर कर किया जोरदार प्रदर्शन ये भी पढ़ें:हिसार एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे
इस दौरान किसानों से सांसद की गाड़ी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे साथ ही किसानों ने नायब सैनी को काले झंडे भी दिखाए. विरोध कर रहे किसानों को हटाने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए और बड़ी ही मुश्किलों के बाद सांसद की गाड़ी के सामने से हटाया.
ये भी पढ़ें:हिसार में दुष्यंत चौटाला की कोठी के बाहर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, बोले- मांगे नहीं मानी तो चैन से बैठने नहीं देंगे
बता दें कि सांसद नायब सैनी एक कार्यकर्ता के घर पर बीजेपी का झंडा फहराने गए थे लेकिन गुस्साए किसानों बीजेपी कार्यकर्ता के घर की छत पर जाकर वो झंडा भी उतार दिया. इस दोरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामू माजरा ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध के चलते सांसद सैनी का विरोध किया गया है और बीजेपी के हर विधायक, नेता, सांसद का का विरोध इसी प्रकार किया जाएगा.