हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब किसानों ने शुरू किया JJP विधायक रामकरण काला का विरोध, बताई ये वजह

कभी जेजेपी विधायक रामकरण काला किसानों के समर्थन में नजर आते थे, लेकिन अब किसानों ने उनका विरोध भी शुरू कर दिया है. किसानों का आरोप है कि विधायक साहब उनके किया वादा भूल गए हैं.

farmers protest ramkaran kala shahabad
अब किसान ने शुरू किया JJP विधायक रामकरण काला का विरोध, बताई ये वजह

By

Published : May 16, 2021, 6:40 PM IST

कुरुक्षेत्र:प्रदेश भर में बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चे के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में बीते रोज शाहबाद के गांव यारी में एक पंचायत में समझौता कराने पहुंचे जेजेपी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला को भी किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने लगभग 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करके एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. जब इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत की टीम विधायक रामकरण काला का पक्ष जानने पहुंची तो उन्होंने अपना पक्ष रखने से साफ इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि जेजेपी के विधायक रामकरण काला लगातार किसानों के बीच जाते रहे हैं और वो किसानों के धरने पर भी जाकर किसानों को अलग-अलग आश्वासन देते रहे हैं, लेकिन अब किसानों ने उनका भी विरोध शुरू कर दिया है.

अब किसानों ने शुरू किया JJP विधायक रामकरण काला का विरोध, बताई ये वजह

जब इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश पैंस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसान रामकरण काला का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया था. अगर वो किसानों के हितैषी होते तो विधानसभा सभा में ना सिर्फ किसान आंदोलन का समर्थन करते बल्कि अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का भी समर्थन करते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

ये भी पढ़िए:शाहबाद: भाकियू ने जेजेपी विधायक रामकरण काला का फूंका पुतला

राकेश बैंस ने कहा कि रामकरण काला किसानों से किया अपना वादा भूल गए हैं. रामकरण काला दोतरफा राजनीति कर रहे हैं, इसलिए किसान अब उनका भी विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details