हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: महापंचायत में 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने का लिया गया फैसला - कुरुक्षेत्र किसान आंदोलन 26 जनवरी

महापंचायत में फैसला लिया गया है कि 26 जनवरी को भारी संख्या में किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ कूच करेगा. किसानों ने कहा कि अगर उन्हें रोका गया तो वो उसी जगह पर बैठकर अपना प्रदर्शन शुरू कर देंगे.

kurukshetra kisan mahapanchayat
महापंचायत में 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने का लिया गया फैसला

By

Published : Jan 17, 2021, 9:01 PM IST

कुरुक्षेत्र: रविवार को शहर की जाट धर्मशाला में किसान यूनियन के द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में जिलेभर से पदाधिकारियों ने भाग लिया और बैठक में 26 जनवरी को दिल्ली कूच को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे किसान नेता अक्षय ने बताया कि 26 जनवरी को भारी संख्या में किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ कूच करेगा. किसान नेता ने कहा कि आज प्रदेश का किसान हर संघर्ष के लिए तैयार है और जब तक इस लड़ाई में हमारी जीत नहीं हो जाती तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो किसानों पर जांच के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं वो किसान आंदोलन को दबाने की एक साजिश है. लेकिन हम सरकार की किसी भी साजिश से डरने वाले नहीं है. किसान नेता कहा कि अगर 26 जनवरी को किसानों को रास्ते में कहीं पर रोका गया तो वो उसी जगह पर बैठकर अपना प्रदर्शन शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: रायपुर डमोली गांव में कंवरपाल गुर्जर के कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध

बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. जहां एक तरफ सरकार किसानों को रोकने के लिए प्रयास कर रही है तो वहीं किसान यूनियन जगह-जगह जा कर भीड़ जुटाने की कोशिश कर रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details