कुरुक्षेत्र:किसानों ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है. पिछले लंबे समय से किसान एमएसपी रेट पर सूरजमुखी खरीद की मांग सरकार से कर रहे हैं. जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने सरकार को 5 जून शाम तक का अल्टीमेटम दिया था. यूनियन की मांग की थी कि सरकार सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करे. अल्टीमेटम खत्म होने के बाद आज किसानों ने शाहबाद में जीटी रोड जाम कर दिया. दोनों पक्षों में फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ है.
किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बैठक हुई लेकिन सहमति नहीं बन पाई. हर बैठक बेनतीजा रही. जिसके बाद किसानों ने साफतौर पर सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि जल्द से जल्द हमारी मांगें नहीं मानी गई तो 6 जून को किसान कुरुक्षेत्र-शाहबाद में आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार 6 जून को जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से किसानों को हाईवे जाम करने से रोकने के लिए भारी बेरिकेडिंग भी की गई. लेकिन पुलिस प्रशासन के सभी इंतजाम किसानों के आगे फेल होते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में भाकियू की महापंचायत: किसानों ने दी चेतावनी, सरकार से सहमति नहीं बनने पर होगी आर-पार की लड़ाई