हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धान खरीद शुरू न होने से नाराज किसानों ने कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे किया जाम - कुरुक्षेत्र धान खरीद शुरू नहीं

कुरुक्षेत्र में सरकार के एलान के बाद भी अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं (kurukshetra crop purchase not started) हुई है. जिससे किसान काफी नाराज हैं. विरोध करते हुए किसानों ने पीपली में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जाम कर (kurukshetra farmer road jaam) दिया है.

kurukshetra farmer road jaam
kurukshetra farmer road jaam

By

Published : Oct 5, 2021, 3:39 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार के कहने के बावजूद भी कुरुक्षेत्र में आज तीसरे दिन भी धान की खरीद (kurukshetra crop purchase not started) सरकारी रेट पर नहीं हो रही. जिससे किसानों में काफी रोष है. मंगलवार को भी जब खरीद शुरू नहीं हुई तो उसके बाद किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 जाम करने का निर्णय लिया और पीपली आकर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को दोनों तरफ से जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों के काफी लंबी लाइनें लग गई. वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से वाहन डाइवर्ट करने का काम भी चल रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी जाम की स्थिति शहर में बनी हुई है.

किसानों का कहना है कि जब तक हमारी धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं होती तब तक हम राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से जाम नहीं खोलेंगे. सैकड़ों की संख्या में किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरी बिछाकर बैठकर धरना दे रहे हैं और रोष जाहिर कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार सिर्फ वादे करती है, लेकिन सरकारी खरीद शुरू नहीं करती जिसके चलते हमें अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. उसके बावजूद भी फसल नहीं बिक रही.

धान खरीद शुरू न होने से नाराज किसानों ने कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे किया जाम

ये भी पढ़ें-बारिश की वजह से मंडी में बह गई किसानों की धान की फसल, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

किसानों ने कहा कि पूरा शहर धान की फसल से भरा हुआ है, लेकिन खरीद शुरू नहीं हो रही इसलिए किसानों ने परेशान होकर यह जाम लगाया है. इस जीटी रोड जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. बता दें कि, हरियाणा सरकार ने पहले 1 अक्टूबर से धान खरीद की घोषणा की थी. वहीं 30 सितंबर को नया फरमान जारी करते हुए तारीख 1 से बदलकर 11 अक्टूबर कर दी गई थी. तब तक किसान धान लेकर मंडी आने लगे थे.

जाम के कारण लगी वाहनों की लंबी कतारें

वहीं 2 अक्टूबर को किसानों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए और धान खरीद शुरू करने की मांग की. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फिर से धान खरीद की तारीख बदलकर 3 अक्टूबर से कर दी थी. हालांकि कुरुक्षेत्र सहित कई जिलों में अभी तक धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. जिस वजह से किसानों में भारी रोष है.

ये भी पढ़ें-आंधी और भारी बारिश में भी नहीं टूटा किसानों का हौसला, सीएम के घर के सामने देते रहे धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details