कुरुक्षेत्र: अंबाला के बाद अब किसानों का कड़ा रुख कुरुक्षेत्र में भी देखने को मिला जहां किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स को तोड़ दिया और आगे बढ़ गए. पुलिस द्वारा किसानों को रोकने की एक भी कोशिश कामयाब नहीं हो रही है. पुलिस ने वॉटर कैनन का भी जमकर इस्तेमाल किया लेकिन किसान नहीं रुके.
किसानों का कहना है कि वो इस बार ठान चुकें हैं की चाहे कुछ भी हो जाए हम दिल्ली पहुंच कर ही रहेंगे और बीजेपी के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. कुरुक्षेत्र में किसानों पर वॉटर कैनन का भी असर नहीं हुआ और किसानों का कहना है कि वो पैदल ही दिल्ली जाएंगे और प्रशासन द्वारा कितनी भी रोकने की कोशिश की जाए लेकिन हम नहीं रुकने वाले.
कुरुक्षेत्र में किसानों को रोकने में नाकाम प्रशासन, बेरिकेट्स को तोड़ आगे बढ़े किसान ये भी पढ़िए:अंबाला: पुलिस ने चलाई पानी की तोप फिर भी नहीं रुके किसान, बैरिकेड्स तोड़ किया दिल्ली कूच
किसानों का कहना है कि वो हाई-वे पर ही रात बिताने के लिए तैयार हैं और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की. लेकिन उस बातचीत का कोई असर नहीं देखने को मिला और किसान आखिरकार दिल्ली तरफ कूच कर गए हैं.
गौरतलब है की किसानों के गुस्से से सरकार की चिंता जरूर बढ़ गई होगी. वहीं विपक्ष भी किसानों के साथ मिलकर सरकार को घेरने में लगा है. हालांकि सरकार द्वारा 23 और 24 नवंबर को कई जिलों से किसान नेताओं की गिरफ्तारी की गई थी लेकिन बुधवार को जिस तरह से किसानों का कड़ा रुख देखने को मिल रहा है उससे साबित होता है की इस बार किसान इतनी जल्दी हार मानने वाले नहीं.