कुरुक्षेत्र: शाहबाद शुगर मिल में गन्ना डालने आए किसानों ने हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि मिल कर्मियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. किसानों का कहना है कि शुगर मिल कर्मचारी उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. गन्ना डालने आए किसान इस कदर खफा हुए कि उन्होंने हंगामा कर दिया.
जाम पर लगा डाला पीड़ित किसानों का कहना है कि मिल कर्मचारी किसानों को गालियां दे रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. जो सरासर गलत है. वो देर रात से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी बारी नहीं आ रही है.