हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाहबाद में कृषि विधेयकों के समर्थन में किसानों की ट्रैक्टर रैली - शाहबाद किसान प्रदर्शन

शाहबाद में किसान कृषि अध्यादेशों के समर्थन में उतरे. किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार से जल्द विधेयकों को कानून बनाने की मांग की.

farmer tractor rally in support of agriculture bills in shahabad
शाहबाद में कृषि विधेयकों के समर्थन में किसानों की ट्रैक्टर रैली

By

Published : Sep 25, 2020, 7:34 AM IST

कुरुक्षेत्र:एक तरफ जहां कृषि बिल के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है तो वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जो कृषि बिल के समर्थन में हैं. शाहबाद में कृषि बिल के समर्थन में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और सरकार से जल्द इन तीन बिलों को लागू कराने की मांग की.

किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर शाहाबाद से कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार से जल्द विधेयकों को कानून बनाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों ने कहा कि इन 3 बिलों के आने से उन्हें अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता मिलेगी. अगर मंडी से बाहर एमसपी ज्यादा मिल रही है तो वो मंडी के बाहर भी अपनी फसल बेच सकते हैं.

शाहबाद में कृषि विधेयकों के समर्थन में किसानों की ट्रैक्टर रैली

ये भी पढ़िए:कृषि विधेयकों के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, हरियाणा पुलिस भी मुस्तैद

गौरतलब है कि संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे. इसके अलावा भी कई प्रावधानों को लेकर किसानों में असंतोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details