कुरुक्षेत्र:एक तरफ जहां कृषि बिल के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है तो वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जो कृषि बिल के समर्थन में हैं. शाहबाद में कृषि बिल के समर्थन में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और सरकार से जल्द इन तीन बिलों को लागू कराने की मांग की.
किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर शाहाबाद से कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार से जल्द विधेयकों को कानून बनाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों ने कहा कि इन 3 बिलों के आने से उन्हें अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता मिलेगी. अगर मंडी से बाहर एमसपी ज्यादा मिल रही है तो वो मंडी के बाहर भी अपनी फसल बेच सकते हैं.