कुरुक्षेत्र: जिले का एक ऐसा शख्स जिसने घर के एक छोटे से बगीचे में सब्जियां उगाकर बहुत से बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. घर के सामने बने छोटे से बगीचे में रणधीर सिंह ने सब्जियों की ऐसी नस्ल उगाई है जिसकी बदौलत उन्होंने 16 बार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.
रणधीर सिंह ने एक एकड़ में 103 क्विंटल धान उगाने का रिकॉर्ड बनाया है. रणधीर सिंह का शौक खेती में नया-नया प्रयोग करने की है. इसी के चलते उन्होंने अपने घर के एक बगीचे में सब्जियों की ऐसी ब्रीड उगाई है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते है.
सब्जियों की नई नस्ल उगाने में हैं माहिर
रणधीर सिंह अपने बगीचे में 5 फुट 5 इंच और 5 फुट 8 इंच की लौकी उगा चुके हैं. इसके अलावा 3 फुट की अरबी और 700 ग्राम का लहसुन उगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. यही नहीं रणधीर सिंह ने अपने बगीचे में हल्दी, लहसुन, अरबी, गन्ना, मटर, चने की क्रॉस ब्रीड बाखली और गोभी उगाई हुई है.