हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LIVE: जींद और भिवानी के बाद आज कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत - kisan mahapanchayat in kurukshetra

kisan mahapanchayat in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत

By

Published : Feb 9, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 4:03 PM IST

16:02 February 09

राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना

  • किसान की पगड़ी पर हाथ डालने की कोशिश की गई- टिकैत
  • किसानों को आंदोलन में संख्या बढ़ानी होगी- टिकैत
  • अब ये आंदोलन पूरे देश का हो चुका है- राकेश टिकैत

16:00 February 09

सीएम मनोहर लाल का राकेश टिकैत पर बड़ा हमला

  • अगर राकेश टिकैत को किसानों को समझाना है तो यूपी में जाकर सममझायें-सीएम
  • हरियाणा में आकर कुरुक्षेत्र क्यों बना रहे हैं राकेश टिकैत- सीएम
  • 'हरियाणा में किसान ठीक है, सुखी है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो बहकावे में आये हैं'
  • उनके लिए हम अपील करते हैं कि बैठकर बातचीत करें- सीएम
  • 'अगर सरकार को लगेगा कुछ चीज़ें ठीक करने की है तो निश्चित तौर पर ठीक करेंगे'

15:40 February 09

20 फरवरी को महाराष्ट्र जाएंगे राकेश टिकैत

  • 20 फरवरी को महाराष्ट्र में बड़ी किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत

15:06 February 09

किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत

  • इससे पहले भिवानी और जींद में कर चुके हैं महापंचायत
  • पिहोवा के पास गांव गुमथला गढ़ु में हैं किसान महापंचायत

14:57 February 09

कुरुक्षेत्रः गायिका रुपिंदर हांडा ने मंच से वापिस किया हरियाणा लोक गायिका अवॉर्ड

  • अगर किसानों की मांगे नहीं मानी जाती तो इनका कोई औचित्य नहीं
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर द्वारा दिया गया था अवॉर्ड
  • कुरुक्षेत्र पहुंचने वाले हैं किसान नेता राकेश टिकैत

14:11 February 09

किसान महापंचायत में पहुंचे पंजाबी कलाकार रुपिंदर हांडा व जॉनी जोहल

  • कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की महापंचायत
  • महापंचायत में पहुंचे पंजाबी कलाकार रुपिंदर हांडा व जॉनी जोहल
  • किसानों के आंदोलन को दिया समर्थन

13:52 February 09

25 एकड़ अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत

25 एकड़ अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत

इस कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंच सज चुका है और जिस जगह से कार्यक्रम होना है. वह अनाज मंडी लगभग 25 एकड़ की है और इससे बड़ा स्थान उनके पास नहीं था. जहां वह इस कार्यक्रम को आयोजित कर सकें.

13:50 February 09

किसान महापंचायत में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने का दावा- जसतेज संधू

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक जसतेज संधू से ईटीवी भारत ने बात की

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में गुमथला गांव में थोड़ी देर बाद किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचेंगे. कार्यक्रम के आयोजक जसतेज संधू ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से लगातार अपने 300 वॉलंटियर के साथ इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर लगभग डेढ़ लाख तक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

13:05 February 09

किसान महापंचायत में अभी नहीं पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

कुरुक्षेत्र में जुटने लगे किसान नेता 

विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच रहे किसान

किसान नेता राकेश टिकैत अभी तक नहीं पहुंचे

12:29 February 09

किसान महापंचायत में किसान पहुंचने हुए शुरू

किसान महापंचायत में किसान पहुंचने हुए शुरू

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में होने वाली किसान महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. धुंध कम होने के बाद किसान अब महापंचायत के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं. 

12:12 February 09

किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी

किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में किसान महापंचायत को लेकर तैयारियों का दौर पूरा हो चुका है. 

11:43 February 09

धुंध के कारण महापंचायत में नहीं पहुंचे किसान

धुंध के कारण महापंचायत में नहीं पहुंचे किसान
  • कुरुक्षेत्र में आज किसानों की महापंचायत
  • धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम
  • अभी तक नहीं पहुंचे हैं किसान

11:26 February 09

कुरुक्षेत्र महापंचायत लाइव अपडेट

  • हरियाणा में आज एक और किसान महापंचायत
  • कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत
  • राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता होंगे शामिल
  • महापंचायत के लिए तैयारियां पूरी की गई
Last Updated : Feb 9, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details