हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाहबाद के गांव रतनगढ़ में खेत में लगी आग से 2 एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद - शाहबाद गन्ना खेत आग

कुरुक्षेत्र में शाहबाद के गांव रतनगढ़ में गन्ने के खेत में आग लग गई. आग लगने से 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. बड़ी मशक्कत से दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

Shahbad sugarcane field fire
शाहबाद गन्ना खेत आग

By

Published : Apr 3, 2021, 7:44 AM IST

कुरुक्षेत्र:जिले के शाहबाद में गन्ने की फसल में आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव रतनगढ़ में गन्ने के खेत में आग लग गई. आग लगने से 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. बड़ी मशक्कत से दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

जानकारी देते हुए गांव रतनगढ़ के किसान राहुल ने बताया कि वह अपने घर पर था. राहुल को फोन पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके खेत में गन्ने की फसल में आग लग गई है.

शाहबाद के गांव रतनगढ़ में खेत में लगी आग से 2 एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद

किसान राहुल ने बताया कि जब मैंने मौके पर पहुंचकर देखा तो भयानक आग लगी हुई थी. दमकल विभाग सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचा. लेकिन तब तक गन्ने की फसल जलकर राख हो चुकी थी.

किसान राहुल ने बताया कि हो सकता है कि तेज हवाओं से किसी चिंगारी की वजह से आग लगी होगी.शाहबाद हुड्डा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ASI सुशील कुमार ने बताया उन्हें पुलिस चौकी से सूचना प्राप्त हुई थी. जैसे ही मौके पर पहुंचकर देखा तो गांव रतनगढ़ में किसान की गन्ने की लगभग 2 एकड़ की फसल जल चुकी थी.

ये भी पढ़ें:करनालः फसल कटाई का सीजन आ गया है, आग लगने पर ऐसे मांगें मदद

पुलिस ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद जैसे ही कारणों का पता चलेगा. पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:सेंटर से दूर आग लगी तो अग्निशमन केंद्र को नहीं पता कहां से भरना होगा पानी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details