कुरुक्षेत्र:प्रदेश में नौकरी से निकाले गए पीटीआई टीचर्स का प्रदर्शन लगातार जारी है. बर्खास्त पीटीआई टीचर्स सड़कों पर उतरकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में भी पीटीआई टीचर्स ने नारेबाजी करते हुए दोबारा बहाली की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे पीटीआई टीचर्स ने कहा कि जब तक सरकार हमारी सेवाओं को बहाल नहीं करेगी, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. अगर भविष्य में किसी बड़े आंदोलन को करना पड़ा तो वो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे.
बता दें कि बहाली की मांग को लेकर पीटीआई टीचर्स सभी जिलों के लघु सचिवालय पर धरना दे रहे हैं. कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय के सामने भी पीटीआई टीचर्स ने धरना देते हुए दोबारा बहाल की मांग की.
धरना दे रहे पीटीआई टीचर्स ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार हमारी नौकरी को सुरक्षित रखें और हमारी सेवा को दोबारा बहाल करें. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार ने सभी पीटीआई टीचर्स को निकाल दिया है.