हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र ने मोदी के नाम पर फिर जताया भरोसा, उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी सरकार? - modi

कुरुक्षेत्र की जनता बीजेपी सरकार के कामों से खुश तो है, लेकिन उनकी उम्मीदें सरकार के लिए चैलेंज साबित हो सकती हैं. महिलाओं कहना है कि व्यापारी महिलाओं के साथ अपराधों पर अंकुश लगे. नई सरकार इसके लिए ठोस कदम उठाए. जिससे महिला अपराधों पर पूर्ण तरह अंकुश लग सके. युवतियां और महिलाएं खुद को सुरक्षित समझ सके.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 27, 2019, 9:57 PM IST

Updated : May 27, 2019, 11:49 PM IST

कुरुक्षेत्र: जनता ने मोदी सरकार को एक बार फिर मौका दिया है. इससे जनता की उम्मीदें बढ़ गई हैं. जनता बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी कई बड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहती है. लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह बेरोजगारी रोकने के लिए उचित कदम उठाए. देश की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न होने दी जाए और आतंकवाद पर पूरी तरह से अंकुश लगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए नई सरकार को नए कानून बनाने चाहिए. देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है. साथ ही महिलाओं के लिए योजनाओं की शुरूआत की जाए.
वहीं व्यापारी वर्ग को उम्मीदें है कि सरकार जीएसटी में आ रही अड़चनों को दूर करे. लोग चाहते हैं कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करे.

Last Updated : May 27, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details