हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: मामू माजरा गांव में तालाब पर किया गया था कब्जा, प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण - मामू माजरा में तालाब से अतिक्रमण हटाया गया

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह और बीडीपीओ राजेश शर्मा की अगुवाई में तालाब को कब्जा मुक्त करवाया गया. प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अतिक्रमण को गिराया.

encroachment removed from pond
मामू माजरा गांव में तालाब पर किया गया था कब्जा, प्रशासन हटाया अतिक्रमण

By

Published : Feb 27, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 9:46 PM IST

कुरुक्षेत्र:शाहबाद के मामू माजरा गांव में पांच कैनाल में बने तालाब पर किए कब्जे को प्रशासन और पुलिस ने कब्जा मुक्त करवाया. कई घंटों चली कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल से काम रुकने नहीं दिया.

ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह और बीडीपीओ राजेश शर्मा की अगुवाई में तालाब को कब्जा मुक्त करवाया गया. प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अतिक्रमण को गिराया. ग्राम पंचायत के सरपंच अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने जोहड़ पर नाजायज कब्जा किया हुआ था. उन्होंने जोहड़ को पूरी तरह से भर दिया था, ताकि गांव में पानी की निकासी की दिक्कत आ रही थी.

कुरुक्षेत्र: मामू माजरा गांव में तालाब पर किया गया था कब्जा, प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

ये भी पढ़िए:सोनीपत: जाखोली गांव में हुई हत्या के मामले में 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा

उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत भी प्रशासन को दी गई थी. जिसके बाद अब जाकर प्रशासन की ओर से तलाब को कब्जा मुक्त किया गया. वहीं नायब तहसीलदार परमिंदर सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोगों की ओर से लाल डोरे पर आने वाली जमीन (जोहड़) पर मिट्टी डाल दी गई थी. जिससे पानी की निकासी बंद हो गई थी.

Last Updated : Feb 27, 2020, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details