कुरुक्षेत्र:शाहबाद के मामू माजरा गांव में पांच कैनाल में बने तालाब पर किए कब्जे को प्रशासन और पुलिस ने कब्जा मुक्त करवाया. कई घंटों चली कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल से काम रुकने नहीं दिया.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह और बीडीपीओ राजेश शर्मा की अगुवाई में तालाब को कब्जा मुक्त करवाया गया. प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अतिक्रमण को गिराया. ग्राम पंचायत के सरपंच अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने जोहड़ पर नाजायज कब्जा किया हुआ था. उन्होंने जोहड़ को पूरी तरह से भर दिया था, ताकि गांव में पानी की निकासी की दिक्कत आ रही थी.