करनाल में राजपूत समाज ने किया विरोध प्रदर्शन करनाल: हरियाणा के कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखे जाने से गुर्जर समाज और राजपूत समाज के बीच तनाव बना हुआ है. जिसके चलते शुक्रवार को करनाल में भी गुस्साए राजपूत समाज के लोगों ने सेक्टर 8 स्थित राजपूत धर्मशाला से लेकर सेक्टर 12 निर्मल कुटिया फ्लाईओवर तक प्रदर्शन किया. इस दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व कैथल के विधायक लीलाराम गुर्जर का पुतला भी जलाया गया. वहीं, भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
ये भी पढ़ें:कैथल में बीजेपी के 30 से ज्यादा राजपूत नेताओं ने दिया इस्तीफा, सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखने से नाराज
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस पहरे के बीच सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. उन्हें प्रतिमा के अनावरण से दिक्कत नहीं हैं लेकिन प्रतिमा पर गुर्जर शब्द नहीं होना चाहिए. आंदोलन हरियाणा से निकलकर पंजाब, यूपी और राजस्थान में जाएगा. उन्होंने कहा कि अपनी दिक्कतों को लेकर शासन प्रशासन के अलावा मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाई गई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
बीजेपी पर भड़के राजपूत समाज के लोग प्रदर्शन में शामिल कर्नल देवेंद्र सिंह ने कहा हमने विरोध दर्ज करवाते हुए कहा है कि गुर्जर शब्द की बजाए क्षत्रिय सम्राट लिखिए या फिर सम्राट लिखिए. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हमारे बच्चों पर अलोकतांत्रिक तरीके से लाठीचार्ज किया गया. उसके बाद करीब 70 से 80 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. लोकतांत्रिक देश में अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है.
ये भी पढ़ें:Mihir Bhoj Statue Controversy: मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर भिड़े गुर्जर और राजपूत समाज, अनावरण करने नहीं पहुंचे कंवरपाल गुर्जर, शहर में पुलिस बल तैनात
राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि कैथल में जो प्रकरण हुआ है, वो गलत है. हमारे इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं है. इसलिए शुक्रवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और कैथल विधायक लीलाराम गुर्जर का पुतला दहन किया है. हमारी मांग है कि प्रतिमा से गुर्जर शब्द हटाया जाए. मिहिर भोज को हिंदू सम्राट के तौर पर दिखाया जाये.
ये भी पढ़ें:पार्क में प्रतिमा स्थापित करने पर विवाद, प्रशासन ने जेसीबी से प्रतिमा हटाई, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल