हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड नई बिल्डिंग में किया गया शिफ्ट - कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल की बिल्डिंग शिफ्ट

बीते रोज कुरुक्षेत्र के अस्पताल में ओपीडी के कमरे पर बना छज्जा गिर गया था. इस छज्जे के नीचे खड़े कई लोगों को चोट आई थी.अब इस बिल्डिंग को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है.

Kurukshetra Civil Hospital
कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में किया गया शिफ्ट

By

Published : Mar 14, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 10:34 PM IST

कुरुक्षेत्र:एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कुरुक्षेत्र की सरकारी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बने इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है.

गौरतलब है कि कल सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बने 14 नंबर कमरे के सामने लेंटर का छज्जा अचानक भरभरा कर मरीजों के ऊपर आ गिरा था, जिससे 4 मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके चलते आज एलएनजेपी सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है.

कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड नई बिल्डिंग में किया गया शिफ्ट

एसएमओ लज्जा राम ने बताया की धीरे-धीरे अस्पताल के सभी वार्डों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा. आज इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है और आने वाले समय में ओपीडी भी नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दी जाएगी.

ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों पर गिरा छज्जा

बता दे कि इंजीनियरों की ओर से पुरानी बिल्डिंग को पिछले लंबे समय से कंडम घोषित कर दिया गया है और उसके बाद नई बिल्डिंग भी बना दी गई थी, लेकिन अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया गया था. कल हादसा होने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके चलते आज इमरजेंसी वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 10:34 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details