कुरुक्षेत्र: यूनिवर्सिटी के गेट नंबर तीन पर बड़ा हादसा हो गया. सड़क पर मिट्टी डालने वाले डंपर में बिजली का तार फंस गया. तार फंसने से बिजली का खंभा नीचे गिर गया. इस हादसे में 4 लोग घायल और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सीसीटीवी में कैद लोगों पर गिरता बिजली का खंभा (देखें वीडियो) बिजली का खंभा गिरने से लोग गंभीर
हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था. वहां से गुजर रहे एक डंपर में बिजली का तार फंस गया. जिससे बिजली का खंभा गिर गया. जब खंभा गिरा तो बिजली के तार और खंभे ने कई लोगों को चपेट में ले लिया, जिसमें दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
डंपर चालक मौके से फरार
सभी घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया है. डंपर चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. हादसे की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.