शाहबाद (कुरूक्षेत्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च दिन रविवार के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जिसका असर पूरे शाहाबाद में देखने को मिला. शाहबाद के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और मुख्य सड़कों पर लोगों का आना जाना बहुत ही कम रहा. लोगों ने जनता कर्फ्यू में अपना भरपूर सहयोग दिया.
शाहबाद के नायब तहसीलदार परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहाबाद के लोगों ने जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग किया है. लोगों को ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं पड़ी. प्रचार के माध्यम से शाहबाद की जनता को इसके बारे में अवगत करवाया गया था. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही. कुछ लोग ही घरों से बाहर निकले हैं. वे भी जिन्हें कोई मेडिकल सेवा या इमरजेंसी है अन्यथा सभी लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं.