कुरुक्षेत्र: सरकारी बैंकों के कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल पर हैं, जिससे सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो रहा है. वेतन संशोधन को लेकर प्रबंधन के साथ बातचीत में सहमति नहीं बनने के बाद बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया था. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि हड़ताल से उनका सामान्य बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकता है.
सरकारी बैंकों की हड़ताल ऐसे समय हो रही है, जब संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया जाना है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने हड़ताल का आह्वान किया है. इसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज असोसिएशन (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) सहित नौ बैंक यूनियनें शामिल हैं.