कुरुक्षेत्र: जेजेपी उम्मीदवार के बीजेपी में शामिल होने पर दुष्यंत चौटाला ने अनिल विज और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर और दबाव बनाकर जेजेपी उम्मीदवार को बीजेपी में शामिल किया गया.
बीजेपी पर दुष्यंत का आरोप
बता दें कि दुष्यंत चौटाला कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. दुष्यंत चौटाला से जब जेजेपी के कार्यकर्ता और उम्मीदवारों का बीजेपी में शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो अनिल विज देंगे.
लाडवा से जो उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हुआ. देर रात उसके घर के बाहर जीपसी खड़ी कर दी गई. दुष्यंत ने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके और डराकर उनके उम्मीदवार को बीजेपी में शामिल किया गया.