हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मां भगवती के जयकारों से गूंज उठी धर्मनगरी, 5100 कलशधारी महिलाओं ने निकाली शोभा यात्रा - शोभा यात्रा कुरुक्षेत्र

मां भगवती के जयकारों से नवरात्री के पहले दिन कुरुक्षेत्र नगरी गूंज उठी. शहर के हर कोने में मां भगवती के जयकारे लगे. साथ ही 5100 कलशधारी महिलाओं ने कुरुक्षेत्र में माहौल भक्तिभरा कर दिया.

मां भगवती के जयकारों से गूंज उठी धर्मनगरी

By

Published : Sep 29, 2019, 11:40 PM IST

कुरुक्षेत्र:मां भगवती के पावन पवित्र शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में देश की 52 शक्तिपीठों में हरियाणा की एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर की ओर से निकाली भव्य शोभा यात्रा से धर्मनगरी मां के जयकारों से गूंज उठी. नगर की मुख्य सड़कों से गुजरती शोभायात्रा में शामिल मां की पवित्र ज्योती के समक्ष श्रद्धालु नतमस्तक हुए और सुख समृद्धि की कामना की.

कुरुक्षेत्र में निकाली गई शोभा यात्रा
मां भद्रकाली मंदिर में नवरात्र के अवसर पर मंगल आरती की गई. सुबह कलश पूजन करने के बाद मां भद्रकाली शक्तिपीठ सेवक मंडल ने मिलकर पीठाध्यक्ष के सानिध्य में ध्वारोहरण किया. उसके बाद दोपहर को शोभायात्रा में मां भगवती की पावन ज्योती प्रज्वलित कर शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ.

मां भगवती के जयकारों से गूंज उठी धर्मनगरी, देखें वीडियो

5100 कलशधारी महिलाओं से सजा कुरुक्षेत्र
शोभायात्रा में 5100 कलशधारी महिलाएं शामिल हुई. दो किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में लगभग डेढ़ किलोमीटर में कलशधारी महिलाएं थी. जिन्होंने अपने सिर पर कलश, नारियल और मां की पावन चुनरी पहनी हुई थी. इसके अलावा 52 त्रिशुलधारी, 31 रथ और 51 झांकियां शामिल हुई.

शोभायात्रा में अनेकों झांकियों को शामिल किया है. इन झांकियों में कुरुक्षेत्र के अलावा करनाल, कैथल, पिहोवा और पूंडरी से झांकियां पहुंची. इसके अलावा पटियाला ढोल, रवि ढोल, भारत बैंड और पाइप बैंड ने मंगलगान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details