हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 20 KG से ज्यादा अफीम बरामद - कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक सेल ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 60 लाख रुपये की अफीम बरामद हुई है. आरोपी पंजाब के पटियाला का रहने वाला बताया जा रहा है.

Drug smuggler arrested in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2023, 3:15 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी बदमाश नशा तस्करी करने में सफल होते जा रहे हैं. ताजा मामला जिला कुरुक्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 60 लाख रुपये की अफीम बरामद की है. कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने पंजाब के पटियाला निवासी आरोपी यशपाल को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Kurukshetra News: विदेश भेजने के नाम पर युवक से साढ़े 7 लाख की ठगी, 20 लाख में हुई थी डील, आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल की टीम अपराध की तलाश में पीपली चौक कुरुक्षेत्र पर मौजूद थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब वासी यशपाल कैंटर (PB-11-CN-9625) में पंजाब से सामान लोड करके मणिपुर की तरफ जाता है. यशपाल मणिपुर से वापसी में आते समय सामान के साथ सस्ते दाम पर अफीम खरीदकर लाता है और पंजाब में ग्राहकों को महंगे दाम पर बेचता है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ समय में ही यशपाल कुरुक्षेत्र को क्रॉस करते हुए पंजाब जाएगा. जिसके बाद पुलिस ने पीपली पुल के आस-पास नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी. नाकाबंदी के दौरान ही आरोपी यशपाल को पुलिस ने काबू कर लिया.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र कृषि विभाग के ड्राइवर पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज होने के बाद फरार

पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी यशपाल ने अपना नाम पता बताया. कैंटर की तलाशी भी ली गई. जिससे 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये है. आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details