हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घरेलू हिंसा की शिकार हुई कुरुक्षेत्र की विवाहिता, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

कुरुक्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते थे और उसने अपने देवर और ससुर पर भी पीड़ित ने छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगाए हैं.

domestic violence in kurukshetra

By

Published : Nov 17, 2019, 10:49 AM IST

कुरुक्षेत्रःधर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या करने की कोशश की. पीड़िता ने मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई है, लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने मामले में ढील बरती है जिसके कारण अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

देवर और ससुर ने की छेड़छाड़
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी पंजाब में हुई थी जहां उसका पति जितेंद्र पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर है और उसका देवर भी पंजाब पुलिस में सिपाही के पद पर है. महिला का ससुर हरियाणा पुलिस में एसआई रह चुका है. पीड़िता का आरोप है कि घरेलु हिंसा और छेड़छाड़ की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते थे और उसने अपने देवर और ससुर पर भी पीड़ित ने छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगाए हैं.

कुरुक्षेत्र में घरेलू हिंसा की शिकार विवाहिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.

गला घोंटकर हत्या की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि उसकी सास, ननद और सभी आरोपियों ने चुन्नी से उसका गला घोंट कर उसको जान से मारने की कोशिश की. जिसमें वो सफल नहीं हो सके. पीड़िता ने बताया इस घटना के बाद वो बेहोश हो गई और जब उसको होश आया तो वो अपने परिजनों के पास थी. पीड़िता ने कहा कि उसने अपने ससुर, सास, देवर और पति के खिलाफ शिकायत दी थी जिसमें पुलिस ने केवल उसके पति को गिरफ्तार किया और बाकी सब आरोपियों को छोड़ दिया. जिसको लेकर वो आहत है.

ये भी पढ़ेंः कुख्यात गैंगस्टर अशोक राठी की इलाज के दौरान मौत, सुबह 3 युवकों ने मारी थी गोली

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने बताया कि जिन धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है उन धाराओं में सुप्रीम कोर्ट के ऑडर के तहत 2 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तारी होनी थी. लेकिन पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके मामले में ढुलमुल रवैया अपनाया है. पीड़ित महिला ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उसका कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे उसे न्याय मिल सके.

आरोपी पति गिरफ्तार
वहीं जब इस मामले पर पुलिस अधिकारी से बात की गई तो जांच अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर पीड़िता के पति को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. उन्होंने बताया कि दर्ज मामले के अनुसार आरोपी का चालान बना कर कोर्ट में पेश किया जाएगा और अब इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details