हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र के दिव्यांग राजकुमार ने सीएम कोरोना रिलीफ फंड में दिए 1 लाख रुपये

कुरुक्षेत्र के दिव्यांग राजकुमार ने सीएम कोरोना रिलीफ फंड में जमा करने के लिए स्थानीय विधायक को एक लाख रुपये का चेक दिया. पढे़ं पूरी खबर...

divyang rajkumar of kurukshetra
divyang rajkumar of kurukshetra

By

Published : Apr 25, 2020, 1:05 PM IST

कुरुक्षेत्र:दिव्यांग राजकुमार चलने फिरने में बिल्कुल असहाय हैं. अपनी बुजुर्ग मां और मंदबुद्धि भाई की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर हैं. इस दिव्यांग ने इन तमाम दिक्कतों और परेशानी के बीच सरकार से दिव्यांगता के नाम पर कोई मदद और लाभ नहीं लिया.

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने दिव्यांग राजकुमार के इरादों को और बुलंद करने का काम किया है. राजकुमार कोरोना वायरस से डरने की वजह, इस वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए.

कुरुक्षेत्र के दिव्यांग राजकुमार ने सीएम कोरोना रिलीफ फंड में दिए 1 लाख रुपये

राजकुमार ने मुख्यमंत्री की अपील पर विधायक सुभाष सुधा को कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोरोना रिलिफ फंड में जमा करने के लिए 1 लाख रुपये का चेक सौंपा है. विपरीत परिस्थितियों के बीच प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार को आर्थिक रूप से मजबूती देने वाले इस कदम की थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने तारीफ की है.

दिव्यांग राजकुमार की इस दरियादिली को विधायक सुभाष सुधा ने सलाम किया और राज्य सरकार की तरफ से दिव्यांग राजकुमार का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में शायद राजकुमार गुप्ता पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने इन परिस्थितियों में दिव्यांग होने के बावजूद एक लाख रुपये की राशि देकर सरकार के इरादों को मजबूत किया है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

राजकुमार दवाइयों की दुकान चला रहे हैं. इस दुकान से राजकुमार 8 परिवारों को रोजगार भी दे रहे हैं. उन पर अपनी बुजुर्ग मां और मंदबुद्धि छोटे भाई की भी जिम्मेदारी है. राजकुमार गुप्ता ने सीएम कोरोना रिलीफ फंड में 1 लाख रुपये जमा करने के लिए विधायक सुभाष सुधा को दिए. उनकी ये पहल दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details