कुरुक्षेत्र: शाहबाद की शिव मंदिर धर्मशाला में प्रवासी मजदूरों के लिए जिला शेल्टर होम बनाया गया है. जिले में अलग-अलग स्थानों पर अबतक रह रहे करीब 80 प्रवासी मजदूर अब शिव मंदिर धर्मशाला में रहेंगे. कुरुक्षेत्र उपायुक्त के आदेशा पर जिले के सभी प्रवासी मजदूरों को अब शाहबाद शिव मंदिर में ठहराने की व्यवस्था की गई है.
शिव मंदिर धर्मशाला में प्रवेश से पहले धर्मशाला को सैनिटाइज कराया गया. जिसके बाद श्रमिकों को यहां पर लाया गया. वहीं दो दिन पहले शाहाबाद के करीब 150 प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घर को भेज दिया गया है.
प्रवासी मजदूरों के लिए शिव मंदिर में बनाया गया जिला शेल्टर होम शिव मंदिर धर्मशाला के प्रधान एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने कहा कि मंदिर समिति की ओर से श्रमिकों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि खाने के साथ-साथ श्रमिकों के लिए फिजिकल फिटनेस, योग और संकीर्तन आदि का प्रबंध भी किया जाएगा. ताकि श्रमिक सहजता से यहां पर समय व्यतीत कर सकें. उन्होंने बताया कि श्रमिकों की पहले डॉक्टरों की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की. जिसमें सभी का स्वास्थ्य ठीक पाया गया.
जिले के बाबैन, पिहोवा, कुरूक्षेत्र, शाहाबाद देवी मंदिर और मारकंडेश्वर मंदिर धर्मशाला में रह रहे श्रमिकों को अब एक ही पर स्थान शिव मंदिर धर्मशाला में रखने की व्यवस्था की गई है. वहीं महिला श्रमिकों के लिए मंदिर धर्मशाला के अलग हिस्से में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें:रोहतक सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता