कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र मंदिरों और शिवालयों की धरती है. जहां नजर उठाएं वहीं कोई ना कोई प्राचीन धार्मिक स्थल नजर आ जाएगा. आज हम बात कर रहे हैं प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के बारे में जो ऐतिहासिक भी है. कलात्मक दृष्टि से अद्भुद भी इस मंदिर की अद्भुत कलाकृति इस प्रकार की गई है कि जब सूर्य उदय होता है तो पहली किरण लक्ष्मीनारायण जी के चरणों पर पड़ती है.
कहा जाता है कि इस मंदिर को राजा हर्षवर्धन ने बनवाया था. लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर प्राचीन इतिहास संजोए हुए हैं. कहा जाता है कि शिवालय में स्थापित शिव लिंग नर्मदा नदी से लाया गया था. इस पर प्राकृतिक रूप से सर्प की आकृति स्पष्ट है. इन्हें भगवान नर्मदेश्वर के नाम से भी जाना जाता है.
शिवालय का है प्राचीन इतिहास
लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर प्राचीन इतिहास संजोए हुए हैं. कहा जाता है कि शिवालय में स्थापित शिव लिंग नर्मदा नदी से आया था. इस पर प्राकृतिक रूप से सर्प की आकृति स्पष्ट है. यह भगवान नर्मदेश्वर के नाम से भी जाना जाता है.