हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी-जेजेपी मजबूत कर रही अपना संगठन, गठबंधन पर कोई असर नहीं- दुष्यंत चौटाला - कश्यप राजपूत धर्मशाला समारोह कुरुक्षेत्र

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेजेपी दोनों अपनी पूरी ताकत से जुट गई हैं. जिसके चलते 24 जून को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कुरुक्षेत्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सरकार सही दिशा में चल रही है लेकिन दोनों पार्टी अपना संगठन बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.

Dushyant Chautala on BJP JJP alliance
गठबंधन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

By

Published : Jun 24, 2023, 11:21 PM IST

कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कश्यप राजपूत धर्मशाला के 43वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जेजेपी-बीजेपी में सरकार बनाने को लेकर गठबंधन जब बना था, उसके तीन महीने बाद ही गठबंधन टूटने की चर्चाएं तेज हो गई थी. आज भी वो ही लोग गठबंधन टूटने की बातें कर रहे हैं. इन बातों का कोई असर नहीं है. गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चल रहा है और सरकार चलाने में कोई संशय नहीं है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे

जब दुष्यंत चौटाला से पूछा गया कि भाजपा कह रही है कि 2024 लोकसभा चुनाव में जजपा के साथ गठबंधन नहीं करना है. उसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह फैसला जिसे करना है वही करेगा. हमारी पार्टी में अजय सिंह चौटाला ने फैसला लिया है कि प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर रैलियां की जाएगी. जिसमें सबसे पहली रैली 2 तारीख को सोनीपत लोकसभा की जुलाना के अंदर होने जा रही है. उसके बाद सभी लोकसभा क्षेत्रों में भी रैली की जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व उप प्रधान मंत्री रहे देवीलाल के नेतृत्व में एक बार पूरे देश का विपक्ष एकजुट हुआ था. विपक्ष की वैसी एकजुटता आज तक दोबारा कभी नजर नहीं आई. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. उन्होंने शाहाबाद के विधायक के इस्तीफा देने वाले फैसले की भी सराहना की है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधायक रामकरण काला ने सूरजमुखी के मामले में अपने पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन उनका इस्तीफा वापस कर दिया गया था. काला का ये कदम अपने क्षेत्र के लोगों की लड़ाई के लिए सही था.

ये भी पढ़ें:25 जून को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री की रैली, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी होंगे शामिल, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details