हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में बुजुर्गों पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर चली लाठियां- दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में किसानों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की. उन्होंने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र पेश किए अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा की.

Deepender Hooda Rajya Sabha MP
Deepender Hooda Rajya Sabha MP

By

Published : Apr 5, 2021, 9:48 AM IST

कुरुक्षेत्र: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में हुए किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की. उन्होंने कहा कि रोहतक में बुजुर्गों पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर लाठियां चली हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने हरियाणा का नाम बदनाम किया है. सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस मुद्दे का समाधान लाठी चलाकर नहीं बल्कि कलम चलाकर निकलेगा.

रोहतक में बुजुर्गों पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर चली लाठियां- दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा बजट सत्र में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर दीपेंद्र ने कहा कि उससे कई चेहरे बेनकाब हुए हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का चेहरा तो जगजाहिर हुआ है. पहले उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बनाकर मतदाताओं से से विश्वासघात किया.

ये भी पढ़ें- किसान नेता की भाजपा को चेतावनी, आंदोलन चलने तक रद्द करो अपने कार्यक्रम

परिवार से और किसानों से विश्वासघात कर जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश का नाम बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा के 3 विधायकों को छोड़कर सब एकजुट हुए और सारी विधानसभा इन तीन काले कानूनों के खिलाफ एकजुट हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details