कुरुक्षेत्र:जिले में एक युवक पर हमले(attack on youth) का मामला सामने आया है. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरा बेटा कुरुक्षेत्र के नए बस स्टैंड के पास खड़ा था. अचानक बाइक सवार युवकों ने उस पर हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमले की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.
पीड़ित के पिता ने बताया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है क्योंकि आरोपियों में पुलिस कर्मचारियों के लड़के शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन कई आरोपी अभी भी फरार हैं. पीड़ित के पिता का आरोप है कि पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.