हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: नहर में बहता मिला 10 से 20 दिन पुराना युवती का शव - एसवाईएल नहर में मिला युवती का शव

ज्योतिसर स्थित एसवाईएल नहर से युवती का शव मिला है. युवती ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है. शव की हालत देखकर लग रहा है कि शव 15 से 20 दिन पुराना है.

dead body of woman found in syl
SYL नहर में बहता मिला 10 से 20 दिन पुराना युवती का शव

By

Published : Jan 30, 2020, 7:17 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र स्थित एसवाईएल नहर से युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती का शव नहर में बह रहा था, जब राहगिरों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव नहर से बाहर निकाला और उसे पोस्टमोर्टम के लिए भेगा. जांच अधिकारी सेवा सिंह ने बताया कि दोपहर के वक्त नदी में शव पड़े होने की सूचना उन्हें थी और शव की हालत देखकर लग रहा है कि शव 15 से 20 दिन पुराना है, जो यहां नदी के पुल के नीचे फंसा हुआ था.

SYL नहर में बहता मिला 10 से 20 दिन पुराना युवती का शव

ये भी पढ़िए:बेखौफ बदमाश ! देखें किस तरह घर के बाहर बैठी वृद्ध से बाइक सवारों ने की स्नेचिंग

मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

जांच अधिकारी सेवा सिंह ने बताया कि युवती ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवती ने आत्महत्या की है, उसकी हत्या की गई है या फिर वो किसी हादसे का शिकार हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details