कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र स्थित एसवाईएल नहर से युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती का शव नहर में बह रहा था, जब राहगिरों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव नहर से बाहर निकाला और उसे पोस्टमोर्टम के लिए भेगा. जांच अधिकारी सेवा सिंह ने बताया कि दोपहर के वक्त नदी में शव पड़े होने की सूचना उन्हें थी और शव की हालत देखकर लग रहा है कि शव 15 से 20 दिन पुराना है, जो यहां नदी के पुल के नीचे फंसा हुआ था.