कुरुक्षेत्र: शहर में सेक्टर 5 के देवीदासपुरा में 5 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या (child murder in kurukshetra) कर दी गई. मासूम घर से खेलने के लिए निकला था, बच्चे का शव पार्क में पड़ा मिला. बच्चे के साथ कुकर्म की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चे को एक युवक अपने साथ पार्क की ओर ले जाता नजर आ रहा है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. सदर थाना पुलिस (kurukshetra Sadar Thana Police) पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 के देवीदासपुरा निवासी एक व्यक्ति ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार शाम को करीब छह बजे वह काम से लौटा था. इस दौरान उसके दोनों पुत्र जिनकी उम्र सात व पांच वर्ष है, ट्यूशन पढ़ कर घर लौटे थे. घर में बैग रखकर उसका छोटा पुत्र खेलने चला गया. जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजनों ने इस संबंध में सेक्टर पांच पुलिस चौकी को शिकायत दी.
पढ़ें:फरीदाबाद में पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कहासुनी के बाद गुस्से में दबाया था पत्नी का गला