कुरुक्षेत्र: उधम सिंह चौक शाहबाद (udham singh chowk kurukshetra) में शव मिलने से सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक शव के हाथ पांव जले हुए हैं. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. SI बलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उधम सिंह चौक के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है.
उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी सीन एंड क्राइम टीम को भी दी. पुलिस ने तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. चश्मदीद युवक के अनुसार उसने सुबह इस शव को देखा था. जब वो लकड़ी तोड़ने के लिए यहां पर आए थे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच अधिकारी ने बताया कि हमने शव को कब्जे में ले लिया है. सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर बुलाई गई है.