कुरुक्षेत्र:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गांधी नगर बाईपास के पास अलसुबह एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में नाले में पड़ा मिला जिसको लोगों ने सुबह देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी सुनील वत्स ने बताया कि शव की हालत देखकर लगता है कि देर रात को किसी ने इस युवक को मार कर नाले में डाल दिया है और फरार हो गया इस पूरे मामले की जांच में पुलिस विभाग का अमला जुट गया है मृतक की पहचान कुरुक्षेत्र के श्याम कॉलोनी निवासी युवक के रूप में हुई है पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.