कुरुक्षेत्रसे ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शातिर ठग ने भतीजा बनकर तीर्थ पुरोहित को 34 लाख रुपये का चूना लगा दिया. शातिर ठग ने पुरोहित को कॉल करके बताया कि मैं शुभम बोल रहा हूं. उसने पुरोहित को कॉल पर बताया कि वो उसका भतीजा बोल रहा है. आरोपी ने कहा कि मैं स्पेन में एक मुसीबत में फंस गया हूं. ये बात घर में किसी को मत बताना. नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा. ये डर देकर ठग ने 34 लाख रुपये लूट लिए.
दरअसल, तीर्थ पुरोहित और पूर्व पार्षद दिनेश तिवारी का भतीजा शुभम तिवारी पिछले छह साल से स्पेन में रहता है. पुरोहित को लगा कि कॉल करने वाला उसी का भतीजा है. ठग ने पुरोहित को अपने झांसे में लेकर कई बार की ट्रांजेक्शन करवाकर कुल 34 लाख रुपये लूट लिये. मिली जानकारी के अनुसार पिहोवा निवासी दिनेश तिवारी ने बताया कि उसके भाई का बेटा कई वर्षों से विदेश स्पेन में रहता है और उसकी लम्बे समय से उससे बात नहीं हुई है.