कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हर सूर्य ग्रहण के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं स्नान के लिए आया करते थे, लेकिन इस बार ब्रह्मसरोवर कोरोना वायरस के कारण सूना दिखाई देगा. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते अब कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण पर शाही स्नान नहीं होगा.
कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए हरियाणा सरकार ने ये कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण के दिन कुरुक्षेत्र जिले में कर्फ्यू रहेगा, ताकि ब्रह्मसरोवर में कोई भी स्नान के लिए ना आए.
इस बार सूर्य ग्रहण के मौके पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रहेगा कर्फ्यू, देखें वीडियो बता दें कि, धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के अवसर पर कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर शाही स्नान करने के लिए दूर-दूर से साधु संत आते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या भी लाखों में हो जाती है, लेकिन अबकी बार कोरोना महामारी के कारण सरकार ने कर्फ्यू लगाने का बड़ा निर्णय लिया है.
कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना के 80 मामले
गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं. मंगलवार तक कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 80 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 51 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जुके हैं. वहीं जिले में अब 29 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.