कुरुक्षेत्र:जन्माष्टमी के त्यौहार कुरुक्षेत्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन इस पार परिस्थितियां कुछ बदली नजर आ रही हैं. जन्माष्टमी के त्यौहार से लगभग 10 दिन पहले लोग खरीददारी शुरू कर देते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. जन्माष्टमी में मात्र दो दिन रह गए हैं और कोरोना की वजह से बाजार सूने पड़े हैं.
दुकानदारों का कहना है कि जन्माष्टमी को लेकर बाजार में खरीददारी मात्र 10 प्रतिशत रह गई है. कुरुक्षेत्र में अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालु अधिकांश खरीदारी करते थे, लेकिन कोरोना की वजह से श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं जिसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सूने पड़े धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के बाजार अमृतपाल और रिंकू नाम के दुकानदार का कहना है कि सरकार ने मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दे दी है. बावजूद इसके इक्का-दुक्का लोग ही आ रही हैं. जो लोग श्री कृष्ण के श्रंगार का सामान खरीदने आ रहे हैं, वो भी महंगाई की वजह से बहुत थोड़ी ही खरीद रहे हैं.
ये भी पढे़ं:-इसी हफ्ते रजिस्ट्रियों पर से हट सकता है बैन: उप मुख्यमंत्री
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सभी तीर्थ स्थलों पर भी रोक लगा दी थी. अनलॉक-1 में सभी मंदिर तीर्थ स्थलों को सरकार ने खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन अभी भी कोरोना के डर के कारण लोग नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है.