हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से बेखौफ लोग! फेस्टिव सीजन आते ही बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़ - भीड़ कोरोना वायरस कुरुक्षेत्र

त्योहारों के सीजन में भीड़ बाजारों में लगातार बढ़ती जा रही है. बिना मास्क, बिना किसी हिदायत के लोग बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन दावे कर रहा है कि उनके द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन कुरुक्षेत्र के बाजारों की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं.

crowd increasing in market of kurukshetra despite of coronavirus
कोरोना से बेखौफ लोग! फेस्टिव सीजन आते ही बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़

By

Published : Nov 7, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 1:32 PM IST

कुरुक्षेत्र:वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया था और इस वायरस से बचाव के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगाया गया था. भारत में भी जब कोरोना संक्रमितों की संख्या सैकड़ों में थी तब यहां भी कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन अब जब वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन लाखों में है तो बाजारों में भीड़ बढ़ गई है.

त्योहारों के सीजन में भीड़ बाजारों में लगातार बढ़ती जा रही है. बिना मास्क, बिना किसी हिदायत के लोग बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन दावे कर रहा है कि उनके द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कुरुक्षेत्र के बाजारों की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं. ऐसा लगता है मानो लोगों के मन से करोना वायरस का डर निकल चुका है.

कोरोना से बेखौफ लोग! फेस्टिव सीजन आते ही बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़

ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र: कंवरपाल गुर्जर करेंगे ज्योतिसर की लाइट एंड साउंड शो को रिओपन

एक रिपोर्ट के मुताबिक देखा गया है कि हरियाणा के कई जिलों में महिलाएं इस समय ज्यादा संक्रमित पाई जा रही हैं, क्योंकि बाजारों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है. करवा चौथ के बाद कुरुक्षेत्र में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ गया है और अभी दिवाली और अन्य त्योहार बाकी है. ऐसे खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ गई है. जिससे कुरुक्षेत्र में कोरोना का संक्रमण और ज्यादा बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details