कुरुक्षेत्र:वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया था और इस वायरस से बचाव के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगाया गया था. भारत में भी जब कोरोना संक्रमितों की संख्या सैकड़ों में थी तब यहां भी कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन अब जब वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन लाखों में है तो बाजारों में भीड़ बढ़ गई है.
त्योहारों के सीजन में भीड़ बाजारों में लगातार बढ़ती जा रही है. बिना मास्क, बिना किसी हिदायत के लोग बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन दावे कर रहा है कि उनके द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कुरुक्षेत्र के बाजारों की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं. ऐसा लगता है मानो लोगों के मन से करोना वायरस का डर निकल चुका है.