कुरुक्षेत्र:बुधवार को हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में गांव मलिक पुरा में शॉर्ट सर्किट से 5 एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. फसल में आग लगने को लेकर किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गांव मलिकपुरा में शॉर्ट सर्किट की वजह से 5 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. वहीं, किसानों व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल 1 अप्रैल को खेत वाली बिजली को दिन के समय बंद कर दिया जाता है. लेकिन, अब की बार दिन के समय में भी बिजली होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और फसल से भरे खेतों में आग लग गई. जिसकी वजह से लगभग 5 एकड़ खड़ी फसल जलकर राख हो गई है. बिजली विभाग के जेई सरबजीत सिंह का कहना है कि जब तक सरकार के आदेश दिन में बिजली बंद के नहीं होंगे, तब तक वह बिजली को दिन में बंद नहीं कर सकते. इसलिए बिजली विभाग का कोई भी दोष नहीं है.