हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, 5 एकड़ फसल जलकर राख - कुरुक्षेत्र में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग

कुरुक्षेत्र में गांव मलिक पुरा में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से 5 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. (Crop fire in Kurukshetra)

Crop fire in Kurukshetra Malik Pura Village fire due to short Circuit
कुरुक्षेत्र में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग

By

Published : Apr 5, 2023, 9:28 PM IST

कुरुक्षेत्र:बुधवार को हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में गांव मलिक पुरा में शॉर्ट सर्किट से 5 एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. फसल में आग लगने को लेकर किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गांव मलिकपुरा में शॉर्ट सर्किट की वजह से 5 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. वहीं, किसानों व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल 1 अप्रैल को खेत वाली बिजली को दिन के समय बंद कर दिया जाता है. लेकिन, अब की बार दिन के समय में भी बिजली होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और फसल से भरे खेतों में आग लग गई. जिसकी वजह से लगभग 5 एकड़ खड़ी फसल जलकर राख हो गई है. बिजली विभाग के जेई सरबजीत सिंह का कहना है कि जब तक सरकार के आदेश दिन में बिजली बंद के नहीं होंगे, तब तक वह बिजली को दिन में बंद नहीं कर सकते. इसलिए बिजली विभाग का कोई भी दोष नहीं है.

कुरुक्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

ये भी पढ़ें:हरियाणा मंत्रिमंडल ने एसएमडीए 2023 विधेयक के मसौदे को दी मंजूरी, अब इन शहरों का होगा विकास

शॉर्ट-सर्किट से निकली चिंगारी ने खेतों में तबाही मचा दी. किसानों की करीब 5 एकड़ में पकी खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई. पीड़ित किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. जानकारी के अनुसार शॉर्ट-सर्किट से चिंगारी निकल कर किसान के खेत में पकी खड़ी फसल में जा गिरी. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी. इस दौरान तेज हवा के झोंकों ने आग को और भड़का दिया. दिन को तेज हवाओं के चलते आस-पास के खेतों में भी आग की लपटें पहुंचने से खेतों में खड़ी फसल आग की चपेट में आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details