कुरुक्षेत्र:नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इन दिनों पटाखे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. यह बैन 30 नवंबर तक लागू रहेगा. एनजीटी की तरफ से दिए गए आदेशों तुरंत प्रभाव से राज्य सरकारों और जिले के प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सभी पटाखा कारोबारियों को पटाका नहीं बेचने की हिदायत दी है और गोदामों को बंद रखने की सलाह दी है. ऐसे में पटाखों का स्टॉक रखने वाले कारोबारियों पर आर्थिक संकट गहरा चुका है. उनका सवाल है कि उनके पास जो स्टॉक पड़ा है उसे कहां रखे और कैसे बेचे?
कुरुक्षेत्र में कई कारोबारी राकेश ने लाखों का माल स्टॉक कर लिया था. एनजीटी के आदेश के बाद मायूस पटाखा कारोबारियों का कहना है कि सरकार और एनजीटी ने यह आदेश पहले दिए होते तो वह इतनी भारी मात्रा में माल को स्टॉक ना करते. आज जब 3 दिन दिवाली को शेष रह गए तो प्रशासन और सरकार की तरफ से पटाखे की बिक्री पर बैन लगा दिया गया, इससे उन्हें बहुत भारी नुकसान हुआ है.
'राज्य सरकारों टैक्स वसूला, अब बेचने नहीं दे रहे'