कुरुक्षेत्र:लाडवा उपमंडल में एक ही दिन में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना कर इलाके को सील करने की कवायद में जुट गया है.
एसडीएम अनिल यादव ने बताया कि लाडवा के वार्ड नंबर 9 और 3 में एक-एक कोरोना के मरीज पाए गए हैं. वहीं बकाली, खेड़ी दबदलान और गोरला गांव में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
कुरुक्षेत्र के लाडवा में एक ही दिन में पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं एसडीएम अनिल यादव ने बताया कि इन सभी जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किया जाएगा. वहीं सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस इनकी कॉन्टेक्ट ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल इन सभी एरिया को सील करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को लाडवा विधानसभा में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं बुधवार को भी एक दिन में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कुरुक्षेत्र में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
वहीं हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 38 नए मरीज सामने आए हैं. हरियाणा में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1031 हो चुकी है. वहीं कोरोना से 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:गुरुवार को आए 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 1 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या