कुरुक्षेत्र: मथुरा और वृंदावन के लिए भगवान श्री कृष्ण का प्रेम किसी से छुपा नहीं है, लेकिन धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से भी श्री कृष्ण का गहरा नाता रहा है. कुरुक्षेत्र में भी श्री कृष्ण ने अनेकों लीलाएं रची थीं. जिनके प्रमाण आज भी यहां देखे जा सकते हैं.
ऐसा ही एक मान्यता हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से भी जुड़ी है. माना जाता है कि कुरुक्षेत्र के प्राचीन राधा कृष्ण मिलन मंदिर में लगा तमाल का पेड़ खुद राधा और कृष्ण के प्रेम का गवाह है. जी हां, वही तमाल का पेड़ जो राधा कृष्ण के अटूट प्रेम का प्रतीक है. जिस पेड़ को श्री कृष्ण मानकर राधा आलिंगन किया करती थीं. जो पेड़ आपको वृंदावन के निधि वन में देखने को मिलता है. खास बात ये है कि तमाल का ये पेड़ अगर वृंदावन के बाद कहीं उग पाया है तो वो सिर्फ और सिर्फ कुरुक्षेत्र ही है.
राधाकृष्ण प्रेम का प्रतीक तमाल वृक्ष
इस पेड़ की बनावट कुछ इस प्रकार की है कि इस वृक्ष की टहनी एक दूसरे के ऊपर जाकर मिली हुई हैं. ठीक उसी प्रकार जैसे राधा और कृष्ण का आगाध प्रेम था. मान्यता के मुताबिक तमाल पेड़ का रंग सांवला है, जिस वजह से राधा को पेड़ में श्री कृष्ण की झलक दिखाई देती थी. जब भी राधा श्री कृष्ण के विरह में दुखी होती थीं, वो निधि वन में लगे तमाल के पेड़ को आलिंगन करती थीं.