कुरुक्षेत्र: लाडवा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिए सरकार को घेरा. कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर गरीब जनता की कमर तोड़ने का काम किया है.
केंद्र सरकार को कोरोना महामारी के इस दौर में देश की जनता को रियायत देनी चाहिए थी, लेकिन केंद्र सरकार जनता पर महंगाई की मार डाल रही है. कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार अपने आपको किसान हितैषी बताती है तो दूसरी तरफ वो किसानों को धान की फसल छोड़कर मक्के की खेती करने की बात कहती है.
वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या कहा कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने उन्होंने कहा कि सरकार मक्का की फसल को समर्थन मूल्य पर भी नहीं खरीद रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसान की मक्के की फसल समर्थन मूल्य पर खरीद करना चाहिए. ताकि किसान भी मक्के की फसल लगा सके. चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को उन्होंने श्रद्धांजली दी और कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें-21 जून को लगेगा 2020 का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भारत और चीन की लड़ाई में राजनीति का खेल ना खेल कर कोई ठोस कदम उठाए. उन्होंने कहा कि ये वक्त संवाद या रैली करने का नहीं है. ये वक्त देश की रक्षा करने का है.