कुरुक्षेत्र:ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों और पुलिस के बीच घमासान जारी है. किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर किसानों को जाने से रोक जा रहा है. जिसके चलते चलते पुलिस और किसानों के बीच झड़प देखने को मिल रही है. वहीं फरीदाबाद में किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया है.
कुरुक्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार को बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं हरियाणा सरकार किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है.