हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्रामीणों द्वारा लॉकडाउन का विरोध करने पर अशोक अरोड़ा ने दिया बड़ा बयान - अशोक अरोड़ा बयान ग्रामीण लॉकडाउन विरोध

हरियाणा के कई गांवों द्वारा पंचायत करके लॉकडाउन का विरोध किया गया. ग्रामीणों का कहना था कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री लॉकडाउन में कार्यक्रम कर भीड़ जुटा रहे हैं तो हम भी लॉकडाउन नहीं मानेंगे. इसको लेकर कई नेताओं के बयान भी सामने आए हैं. वहीं इस मामले पर अब कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

congress leader ashok arora news
congress leader ashok arora news

By

Published : May 21, 2021, 5:20 PM IST

कुरुक्षेत्र: बीते दिनों हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एक अस्पताल का उद्घाटन किया गया था. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान किसानों ने जोरदार विरोध किया था जिसके बाद किसानों और पुलिस में झड़प भी हुई थी.

वहीं इसके बाद कई गांवों के ग्रामीणों और किसानों ने मिलकर पंचायत की थी जिसमें लॉकडाउन का विरोध किया गया. ग्रामीणों का कहना था कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री लॉकडाउन में भी कार्यक्रम करके भीड़ जुटा रहे हैं तो हम भी लॉकडाउन नहीं मानेंगे. गांवों में सब कुछ पहले जैसा रहेगा. दुकानें भी खुलेंगी और समारोह भी होते रहेंगे.

ग्रामीणों के इस एलान के बाद कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. जिसमें से ज्यादातर ने ग्रामीणों से बीमारी से बचने के लिए नियमों की पालना करने की बात कही. वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी है.

ग्रामीणों द्वारा लॉकडाउन का विरोध करने पर अशोक अरोड़ा ने दिया बड़ा बयान

अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार का विरोध अलग चीज है और महामारी से बचाव अलग चीज है. सभी ग्रामीण और किसान सरकार का विरोध जारी रखें और साथ ही अपने परिवार और बच्चों का भी ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें-फ्लैग मार्च करने पहुंची पुलिस के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े ग्रामीण, दबे पांव लौटी पुलिस

अशोक अरोड़ा ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, फल आदि वितरित किए. कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के पास कार्यक्रम आयोजित कर ये फैसला लिया गया कि कुरुक्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को कांग्रेस की ओर से खाना मुहैया करवाया जाएगा.

इस दौरान अशोक अरोड़ा ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन तो कर दिया पर वहां तैयारी मुकम्मल नहीं थी. ये सरकार एक झूठ को छिपाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही है जिससे इनकी पोल खुल गई है.

गांवों के द्वारा लॉकडाउन का विरोध करने पर उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है पर वे गांव के लोगों से अपील करते हैं कि उनकी पार्टी लगातार सरकार का विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी, लेकिन लोग कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में ना डालें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: जिस शख्स ने 300 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार करवाया, आखिरी वक्त में उसे वक्त पर बेड तक नहीं मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details